scorecardresearch
 

गांगुली ने किया पुणे के साथ अनुबंध

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की टी-20 लीग में नाटकीय वापसी हो गई. खराब दौर से जूझ रही पुणे ने घायल तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की जगह उन्हें अनुबंधित किया है.

Advertisement
X
गांगुली
गांगुली

Advertisement

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की टी-20 लीग में नाटकीय वापसी हो गई. खराब दौर से जूझ रही पुणे ने घायल तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की जगह उन्हें अनुबंधित किया है.

पुणे के टीम निदेशक अभिजीत सरकार ने कहा, ‘हम आशीष नेहरा की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे और रिपोर्ट सोमवार को ही आई है. मैं गांगुली से पहले ही से संपर्क में था. सौरव को क्रिकेट का इतना अनुभव है जो टीम के काम आयेगा. हमने सोमवार रात को उनके नाम पर मुहर लगाई.’ पहले तीन सत्र में कोलकाता के साथ खेलने वाले गांगुली को जनवरी में हुई नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. उन्होंने केकेआर का मेंटर बनने से भी इनकार कर दिया था.

पहले कोच्चि ने उन्हें खरीदने की कोशिश की जिसे टी-20 लीग संचालन परिषद ने नामंजूर कर दिया.

Advertisement

उन्होंने पुणे के साथ अनुबंध किया है जिससे लगातार छह मैच हार चुकी टीम को संबल मिलेगा.

Advertisement
Advertisement