scorecardresearch
 

गौतम गंभीर की शादी 28 अक्‍टूबर को होगी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर सात फेरे लेने वाले हैं. शादी इसी महीने की  28 तारीख को है.गौतम गंभीर की शादी गुड़गांव के फार्म हाउस में होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक गौतम की हमसफर बनने जा रही हैं नताशा जैन.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

Advertisement

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर सात फेरे लेने वाले हैं. शादी इसी महीने की  28 तारीख को है.

गौतम गंभीर की शादी गुड़गांव के फार्म हाउस में होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक गौतम की हमसफर बनने जा रही हैं नताशा जैन.

गौतम अपनी शादी बेहद सीधे-सादे माहौल में करना चाहते हैं, जिसमें करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही न्योता भेजा जाएगा.

29 अक्टबूर को भारत- इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाना है. एक दिन पहले ही गंभीर की शादी है. इसलिए इस मैच में गंभीर को शामिल नहीं किया गया है.

गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरे में सर में चोट लग गयी थी. लंबे आराम के बाद गौतम ने  इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में उन्होने धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
Advertisement