टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को शादी रचा रहे हैं. गुड़गांव की नताशा जैन गंभीर की दुल्हन बनने जा रही हैं.
एनएच 8 पर वेस्ट एंड ग्रीन फार्म हाउस में गंभीर की शादी होने जा रही है. शाम के वक्त गाजे-बाजे के साथ गंभीर की बारात निकलेगी. करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को शादी में आने का न्योता मिला है. कुछ मशहूर हस्तियां भी मेहमानों में शामिल हैं.
शादी से एक दिन पहले नताशा के हाथों में मेहंदी रची. मेहंदी की रस्म में गौतम गंभीर शामिल हुए. गंभीर की शादी में टीम इंडिया के कई क्रिकेटर, सहवाग,युवराज, ईशांत के साथ भज्जी के पहुंचने की उम्मीद है.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज सेहरा सजाकर निकलने वाले हैं. अब कुछ ही घंटे बाकी हैं, जब गौतम गंभीर की बारात निकलेगी और वो दुल्हन के साथ सात फेरे लेंगे. गुमसुम रहने वाले गौतम गंभीर, ज्यादा शर्मीले और कम बोलने वाले गौतम गंभीर इस नई पारी के लिए सज संवरकर कैसे लगेंगे, उनके चाहने वालों को इसी का इंतजार है.
गंभीर की जिंदगी के सफर में हमसफर बनने जा रही है गुड़गांव की नताशा. यकीन मानिए नताशा का जादू गंभीर के सिर चढ़कर बोल रहा है. शादी को लेकर पूछे जाने वाले सवालों को गंभीरता से टाल देने वाले गंभीर दिल ही दिल में सात फेरे लेने की जल्दी में थे, लेकिन करें तो क्या करें.
गौतम तो नताशा से झटपट शादी करना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई से शादी के लिए छुट्टी ही नहीं मिल रही थी खैर अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं.
शहनाई बजने वाली है और शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है. शुक्रवार शाम को गौतम गंभीर की बारात निकलने वाली है. सात फेरों के लिए नेशनल हाइवे 8 पर मौजूद दिल्ली के वेस्ट एंड ग्रीन फार्म हाउस में तैयारियां की गई हैं.
एक दिन पहले ही गुड़गांव के सेक्टर-15 के स्वर्ण विला में मेहंदी की रस्म हुई. इस रस्म में दोनों परिवारों के लोग मौजूद थे, दूल्हे राजा गंभीर भी सजे-धजे नजर आए. गौतम गंभीर यहां भी कैमरे से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चेहरे की खुशी छुपाए नहीं छुप रही थी.