टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा की शादी की खबरें काफी चर्चा में रही हैं. ऐसी खबरें आ रही थीं कि दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन गीता को ये शादी कबूल नहीं हैं.
गीता ने पहली बार इन खबरों का खंडन किया है. हालांकि अक्सर दोनों को सार्वजनिक स्थलों पर साथ देखा जाता है. इस बार आइपीएल मैचों के दौरान भी दोनों साथ दिखे थे.
पुणे स्टेडियम में भज्जी का मनोबल बढ़ाने के लिए गीता भी मौजूद थीं. पिछले दिनों खबर आई थी कि दोनों सितंबर में शादी करने वाले हैं. पर गीता ने इन अफवाहों पर लगाम लगाते हुए कहा, 'मैंने कभी इस बात से इन्कार नहीं किया कि मेरा और हरभजन का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है, लेकिन यह सच नहीं कि हम शादी करने जा रहे हैं. वैसे भी मीडिया मेरी और भज्जी की छह बार शादी करा चुका है. इसके अलावा ना जाने कितनी बार हमारा अलगाव और झगड़ा भी मीडिया की सुर्खियां बन चुका है.'
गीता का कहना है कि वह और भज्जी इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देते. बॉलीवुड में कोई खास मुकाम हासिल न कर पाने वाली गीता के पास कुल तीन फिल्में हैं. फिलहाल वह फिल्म 'दस' के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा 'जिला गाजियाबाद' में आइटम सांग कर रही हैं.
इस आइटम नंबर को लेकर गीता खासा उत्साहित भी हैं. उनका कहना है कि यह एक देसी आइटम सांग है. इसके साथ ही वह एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर रही हैं.