रिश्वत की पेशकश और चिट्ठी लीक पर मचे बवाल के बाद आर्मी चीफ जनरल वी के सिंह शुक्रवार को पहली बार मीडिया के सामने आए. वीके सिंह ने डिफेंस एक्सपो में कहा कि सेना चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है.
जनरल ने कहा कि सेना के लिए 70 फीसदी उपकरणों का विदेशों से आयात गंभीर मामला है. सैन्य साजो सामान के लिए विदेशी कंपनियों पर हमारी निर्भरता कम होनी चाहिए. हालांकि इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री पल्लम राजू जनरल के साथ सामने नहीं आए.
जनरल ने कहा कि हमें रक्षा रिसर्च पर और काम कर करने की जरुरत है. साथ ही उन्होंने रक्षा क्षेत्र में निवेश बढ़ाए जाने की भी वकालत की.
जनरल वीके सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि सेना के लिए 7000 टैट्रा ट्रक महंगी कीमत पर खरीदे गए और किसी ने सवाल तक नहीं उठाया. उनका कहना था कि ये ट्रक मानकों के अनुरूप नहीं हैं और ऐसे 600 और ट्रकों का सौदा मंजूर करने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश की गई थी.