जर्मनी के राष्ट्रपति क्रिस्टियन वुल्फ ने अनुकूल शर्तों पर लिए एक निजी ऋण को लेकर पैदा हुए विवाद के कारण शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वुल्फ ने अपने इस्तीफे की घोषणा शुक्रवार सुबह टेलीविजन पर एक वक्तव्य में की. इसके एक दिन पहले ही अभियोजकों ने जर्मन संसद से कहा था कि राष्ट्रपति को मिली छूट हटा ली जाए, ताकि भ्रष्टाचार के आरोपों की एक औपचारिक जांच हो सके.