scorecardresearch
 

Euro 2012: ग्रीस को हरा सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी जर्मनी

यूरो 2012 का दूसरा क्वार्टर फ़ाइनल आज जर्मनी और ग्रीस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जर्मनी की टीम का पलड़ा भारी नज़र आता है लेकिन ग्रीस की टीम भी उलटफेर करने का मद्दा रखती है. जाहिर है, इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो यूरो के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी.

Advertisement
X

Advertisement

यूरो 2012 का दूसरा क्वार्टर फ़ाइनल आज जर्मनी और ग्रीस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जर्मनी की टीम का पलड़ा भारी नज़र आता है लेकिन ग्रीस की टीम भी उलटफेर करने का मद्दा रखती है. जाहिर है, इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो यूरो के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी.

ग्रुप स्तर पर अपने तीनों मुकाबले जीतकर आत्मविश्वास से भरपूर जर्मनी की टीम यूरो कप-2012 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुक्रवार देर रात वर्ष 2004 की चैम्पियन ग्रीस से भिड़ेगी. कोच जोआकिम लोऊ की देखरेख में जर्मनी की युवा टीम खेल के हर विभाग में मजबूत दिखाई दे रही है. इस टीम ने ग्रुप स्तर पर खेले गए अपने पहले मुकाबले में पुर्तगाल को 1-0 से हराया था.

जर्मनी ने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 2-1 से पटखनी दी थी जबकि डेनमार्क को उसने 2-1 से पराजित कर शानदार तरीके से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement

खिताब की प्रबल दावेदारों में शुमार जर्मनी की रक्षापंक्ति बेहद मजबूत है. स्ट्राइकर मारियो गोमेज और आक्रामक मिडफील्डर मेसुत ओजिल से जर्मनी टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

गोमेज इस टूर्नामेंट में अब तक तीन गोल कर चुके हैं और सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.

दूसरी ओर, ग्रीस की टीम ने भी ग्रुप स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है. इस टीम को भी ग्रुप स्तर पर हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ग्रीस ने सह मेजबान पोलैंड से अपना पहला मुकाबला 1-1 से ड्रॉ खेला था.

अपने दूसरे मुकाबले में ग्रीस ने चेक गणराज्य को 2-1 से पराजित किया था जबकि ग्रुप स्तर के तीसरे और अंतिम मुकाबले में ग्रीस ने रूस को 1-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. ग्रीस को स्ट्राइकर गिओरगोस सामारास से अधिक उम्मीदे होंगी जिन्होंने रूस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement
Advertisement