scorecardresearch
 

यूरो 2012: यूनान को हराकर सेमीफाइनल में जर्मनी

यूरो 2012 फुटबाल चैम्पियनशिप के शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में जर्मनी ने यूनान को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.

Advertisement
X

Advertisement

यूरो 2012 फुटबाल चैम्पियनशिप के शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में जर्मनी ने यूनान को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.

मैच का पहला गोल जर्मनी की ओर से हाफटाइम से छह मिनट पहले डिफेंडर फिलिम लाम की ओर से किया गया. हाफटाइम के बाद मैच के 55 वें मिनट में यूनान के जिआर्जिस समरास ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया लेकिन सामी खेडिरा, मिरोस्लाव क्लोस और मार्को रिउस की ओर से किये गए गोलों से जर्मनी 4.1 से आगे हो गया. मैच के 89वें मिनट में यूनान के खिलाड़ी सालपिंगडिस ने मिली पैनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया.

इस मैच में जीत के साथ ही जर्मनी ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. सेमीफाइनल में अब उसका मुकाबला इंग्लैंड या इटली से होगा.

Advertisement
Advertisement