जयपुर में सेशंस कोर्ट ने एक लड़की के यौन शोषण के मामले में पकड़ी गई शारीरिक तौर पर करीब 80 फीसदी अक्षम लड़की की जमानत याचिका खारिज कर दी.
आरोपी लड़की को न्यायिक हिरासत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने पिछले साल जनवरी में ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी की कोशिश की थी. इस दौरान अपना पांव गंवा बैठी.
उसके वकील का कहना है कि एक पुलिसवाले को बचाने के लिए उसे पकड़ा गया है. उसके घरवालों का आरोप है कि उन पर बयान बदलने और समझौता करने के लिए दबाव बनाया गया है.