यदि आप अपनी शराब की मात्रा कम करने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं तो आप किसी घुमावदार गिलास की बजाय सीधे गिलास से पीना शुरू कर दें.
डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार एक नये अध्ययन में बताया गया है कि यदि आप घुमावदार की बजाय सीधे किनारे वाले गिलास से पीते हैं तो इससे आपके पीने की मात्रा कम होती जाती है.
ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने कभी कभार पीने वालों पर यह अध्ययन किया. इस अध्ययन में पाया गया कि घुमावदार गिलास में दिये गये अधिक मात्रा वाले पेय को आधे समय में पी लिया गया.
अखबार ने अध्ययनकर्ताओं के हवाले से कहा कि जब घुमावदार गिलास की तुलना में सीधे गिलास में शराब दी गयी तो उसके पीने का समय करीब 60 प्रतिशत बढ़ गया.
बाद में 18 से 40 साल की आयु वाले लोगों पर एक और परीक्षण किया गया. उन्हें गिलासों की भरी हुई जोड़ियों की तस्वीरें दिखायी गयी और पूछा गया कि क्या वे आधे से ज्यादा भरी हैं या कम.
परीक्षण में पया गया कि जिन लोगों के घुमावदार गिलास थे, उनका अनुमान खासतौर पर गलत था.