scorecardresearch
 

शराब कम करनी है, तो बदल डालो ग्लास की शेप!

यदि आप अपनी शराब की मात्रा कम करने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं तो आप किसी घुमावदार गिलास की बजाय सीधे गिलास से पीना शुरू कर दें.

Advertisement
X

यदि आप अपनी शराब की मात्रा कम करने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं तो आप किसी घुमावदार गिलास की बजाय सीधे गिलास से पीना शुरू कर दें.

Advertisement

डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार एक नये अध्ययन में बताया गया है कि यदि आप घुमावदार की बजाय सीधे किनारे वाले गिलास से पीते हैं तो इससे आपके पीने की मात्रा कम होती जाती है.

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने कभी कभार पीने वालों पर यह अध्ययन किया. इस अध्ययन में पाया गया कि घुमावदार गिलास में दिये गये अधिक मात्रा वाले पेय को आधे समय में पी लिया गया.

अखबार ने अध्ययनकर्ताओं के हवाले से कहा कि जब घुमावदार गिलास की तुलना में सीधे गिलास में शराब दी गयी तो उसके पीने का समय करीब 60 प्रतिशत बढ़ गया.

बाद में 18 से 40 साल की आयु वाले लोगों पर एक और परीक्षण किया गया. उन्हें गिलासों की भरी हुई जोड़ियों की तस्वीरें दिखायी गयी और पूछा गया कि क्या वे आधे से ज्यादा भरी हैं या कम.

Advertisement

परीक्षण में पया गया कि जिन लोगों के घुमावदार गिलास थे, उनका अनुमान खासतौर पर गलत था.

Advertisement
Advertisement