scorecardresearch
 

डीजल, LPG और भड़काएंगे महंगाई की आग

पेट्रोल की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी से बेहाल आम जनता पर अब डीजल और एलपीजी की तरफ से भी मार पड़ने वाली है.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

पेट्रोल की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी से बेहाल आम जनता पर अब डीजल और एलपीजी की तरफ से भी मार पड़ने वाली है.

Advertisement

केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक में इस बारे में निर्णय होने वाला है. यह बैठक पहले शुक्रवार को होनी थी, पर अब अगले सोमवार को होगी.

तेल कंपनियों का कहना है कि डीजल, मिट्टी के तेल और रसोई गैस की बिक्री से उन्हें हर रोज करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

गौरतलब है कि सरकार मिट्टी के तेल पर 31 रुपये प्रति लीटर, डीजल पर 13.64 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस के प्रत्येक सिलेंडर पर 479 रुपये की सब्सिडी देती है.

बहरहाल, देश की आम जनता महंगाई से राहत पाने के लिए सड़कों पर उतर रही है. आंदोलन में सियासी पार्टियां भी अपनी भूमिका तलाश रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement