चुनाव के समय राजनैतिक पार्टियां कई तरह का वादा करती हैं और कांग्रेस के गोवा घोषणापत्र में भी कुछ ऐसे वादे किए गए जो शायद ही पूरा हो पाए. घोषणापत्र में एक ऐसे गांव में नदी पर पुल बनाने की घोषणा की गयी जहां नदी है ही नहीं.
कांग्रेस ने चुनाव घोषणापत्र जारी किया जिसमें नेउरा गांव में पुल निर्माण का वादा किया गया. लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि वहां पर नदी का नामो-निशान तक नहीं है.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडियाकर्मियों ने जब इस भूल की ओर ध्यान दिलाया तो मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने कहा, ‘नेउरा में कोई ऐसी जगह होगी जहां पुल की जरुरत है.’
गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष सुभाष शिरोडकर ने घोषणापत्र में भूल की बात स्वीकार करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि कोर्टलिम के लिए पुल की जरूरत है. लेकिन इसमें गलती हो गयी. इसमें सुधार की जरुरत है.’