वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के बीच लिवाली समर्थन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25,000 रूपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को लांघ गया और विश्लेषक कह रहे हैं कि यह इस दीवाली तक 27,000 रुपये की नयी उंचाई को छू सकता है.
बंबई सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने कहा कि अगर वैश्विक रख मजबूत बना रहता है तो घरेलू बाजार में सोने के दाम दीवाली तक 27,000 रुपये हो जाएंगे. कोलकाता सर्राफा बाजार में सोने के भाव सोमवार को 160 रुपये के उछाल के साथ 25,295 रुपये तथा चेन्नई में 472 रु के उछाल के साथ 25,291 रु प्रति दस ग्राम रहे. राष्ट्रीय राजधानी में इसके भाव 460 रूपये की तेजी के साथ 25,230 रूपये प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए.
व्यापारियों का कहना है कि स्टाकिस्टों और निवेशकों ने चौतरफा लिवाली की इसके अलावा वायदा बाजार में भी सर्राफा के भाव रिकार्ड स्तर तक जा पहुंचे. वायदा बाजार में भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिली.
उल्लेखनीय है कि स्टैंडर्ड एंडा पुअर्स ने अमेरिका की सरकारी रिण साख रेटिंग को एएए से घटाकर एए प्लस कर दिया है. इसके बाद से दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट तथा सर्राफा बाजार में तेजी का दौर चल रहा है. सूत्रों के अनुसार आगामी शादी विवाह सीजन के मद्देनजर स्थानीय लिवाली बढने से बाजार धारणा मजबूत हुई.
स्थानीय बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 460 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 25230 रूपये और 25110 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव 200 रूपये चढकर 19800 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए.
चांदी तैयार के भाव 1300 रूपये की तेजी के साथ 59900 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1605 रूपये चढकर 59980 रूपये प्रति किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 6400 से 64500 रूपये से बढकर 66000 से 67000 रूपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.