इस साल धनतेरस पर सोना पिछले साल के मुकाबले 24 प्रतिशत तक महंगा रह सकता है. धनतेरस पर सोने की कीमत 20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से उपर रहने की संभावना है.
पिछले साल धनतेरस पर सोना 16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 2008 में यह 12,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था. इस समय, सोने की कीमत 19,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है जो गत 15 अक्तूबर के 20,120 रुपये के रिकार्ड स्तर के निकट है.
दिल्ली सर्राफा बाजार के अध्यक्ष सुरेन्दर जैन ने बताया, ‘पिछले कुछ महीने से सोने की कीमत में तेजी का रुख बना हुआ है और धनतेरस पर भी सोना 20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से उपर रह सकता है.’ उन्होंने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी घरेलू मांग नहीं, बल्कि वैश्विक रुख की वजह से है जो 3 नवंबर को सामान्य रहने की संभावना है. धनतेरस के दिन जौहरी साल में सबसे अधिक बिक्री करते हैं.
चांदनी चौक जूलर्स एसोसिएशन के सचिव बिशेन सेठ ने कहा, ‘उंची कीमतों के चलते खरीदार अधिक मात्रा में गहने खरीदने से परहेज कर रहे है, लेकिन छोटे गुणकों में सोने के सिक्कों की मांग निश्चित तौर पर रहेगी.’ उन्होंने कहा कि मुद्रा बाजार में अनिश्चितताओं को देखते हुए निकट भविष्य में सोने की कीमत 19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आएं, इसके आसार बहुत कम है.