वैश्विक तेजी के बीच शादी-विवाह सीजन शुरू होने से पूर्व आभूषण निर्माताओं की लगातार लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव चढकर 30,550 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छूं गये.
सोने के भाव 130 रुपये की तेजी के साथ 30,550 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव औद्ययोगिक मांग बढ़ने से 100 रुपये चढ़कर 55,700 रुपये प्रति किलो हो गये. फेडरल रिजर्व द्वारा अर्थव्यवस्था को गति देने के और कदम उठाये जाने की अटकलों के बीच वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया. जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा.
लंदन में सोने के भाव 0.2 प्रतिशत चढ़कर 1619.63 डालर और चांदी के भाव 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.95 डालर प्रति औंस हो गये. बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह सीजन शुरू होने से पूर्व स्टाकिस्टों और आभूषण निर्मातओं की लगातार खरीदारी और शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों का रुख सर्राफा की ओर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई.
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध के भाव 130 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,550 रुपये और 30,350 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव 50 रुपये चढ़कर 24,350 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए. चांदी तैयारी के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 55,700 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 70 रुपये चढ़कर 55,240 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 65000-66000 रुपये प्रति सैकंड़ा अपरिवर्तित बंद हुए.