वैश्विक सर्राफा बाजारों में तेज गिरावट के बाद के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 1,540 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. शुरूआती कारोबार में सोना यह किसी एक दिन में इस सबसे बड़ी गिरावट से 25,800 रुपए पर आ गया था.
एशियाई बाजार में सोना करीब 124 डालर प्रति औंस टूट गया. यूरोपीय सरकारों द्वारा क्षेत्रीय ऋण संकट पर काबू पाने में विफल रहने की बढ़ती आशंका से शेयर एवं जिसों में जबरदस्त नरमी आई है.
सिंगापुर में सोने की कीमत 124 डालर घटकर 1,532.72 डालर प्रति औंस पर आ गई, जबकि चांदी 9.70 डालर टूटकर 26.07 डालर प्रति औंस पर आ गई.
वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 3,200 रुपये टूटकर 50,800 रुपये प्रति किलो पर आ गई. पिछले दो सत्रों में दिल्ली में चांदी 10,500 रुपये टूट चुकी है.