scorecardresearch
 

लैरी पेज होंगे गूगल के नए मुख्य कार्यकारी

एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम के तहत गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज कंपनी के मुख्य कार्यकारी पद संभालेंगे. वह वर्तमान सीईओ एरिक स्मिथ का स्थान लेंगे.

Advertisement
X

एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम के तहत गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज कंपनी के मुख्य कार्यकारी पद संभालेंगे. वह वर्तमान सीईओ एरिक स्मिथ का स्थान लेंगे.

Advertisement

गूगल के अधिकारिक ब्लॉग स्पॉट के मुताबिक स्मिथ (55) वर्ष 2001 से सीईओ है और वह इसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में काम करेंगे.

स्मिथ पेज और उनके सहयोगी सर्गेयी बिन के सलाहकार के रूप में काम करते रहेंगे.

स्मिथ ने ब्लॉग पर कहा है कि पेज चार अप्रैल से सीईओ के रूप में गूगल को देखेंगे. बिन रणनीतिक परियोजनाओं विशेषकर नए उत्पादों पर ध्यान केंद्रीत करेंगे.

उन्होंने कहा कि कंपनी के उच्च प्रबंधन में फेरबदल जिम्मेवारी और जवाबदेही को तय करने से संबंधित है.

पेज और सर्गेई बिन ने गूगल की शुरूआत की थी. पेज ऐसे समय पर कंपनी की जिम्मेवारी संभाल रहे है जबकि उसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है. 2004 में स्थापित फेसबुक का इस्तेमाल करीब 50 करोड़ लोग करते हैं.

गूगल को मोबाइल विज्ञापन में एप्पल से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी को दिसंबर 2010 में खत्म हुए चौथी तिमाही में 2.54 अरब डालर का मुनाफा हुआ है. गत वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.97 अरब डालर था.

Advertisement

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी को 8.44 अरब डालर की आमदनी हुई, जो कि 2009 की चौथी तिमाही के मुकाबले 26 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement
Advertisement