scorecardresearch
 

फेसबुक को चुनौती देने के लिए गूगल ने लांच किया ‘गूगल प्लस’

ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल ने इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को टक्कर देने के लिए ‘गूगल प्लस’ नाम से एक साइट लाने की घोषणा की है जिसका उद्देश्य आनलाइन नेटवर्किंग को और वास्तविक बनाना है.

Advertisement
X
गूगल प्लस
गूगल प्लस

ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल ने इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को टक्कर देने के लिए ‘गूगल प्लस’ नाम से एक साइट लाने की घोषणा की है जिसका उद्देश्य आनलाइन नेटवर्किंग को और वास्तविक बनाना है.

Advertisement

गूगल इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष विक गुंदोतरा ने कहा, ‘मेरा मानना है कि लोग बहुत जीवंत तरीके से सम्पर्क करते हैं. लेकिन उपलब्ध आनलाइन साधन हमें बहुत कठोर सेवाएं उपलब्ध कराते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘उपलब्ध सोशन नेटवर्किंग साधनों के जरिये छोटे समूहों के बीच चुनिंदा सूचनाएं साझा करने में मुश्किल होती है. वर्तमान सोशल नेटवर्किंग साइट बारीकियों की इजाजत नहीं देते. लोग अपनी सोशल नेटवर्किंग में ऐसी बारीकियां चाहते हैं क्योंकि इंटरनेट के जरिये सम्पर्क कायम करने वाले इसके जरिये अपने तमाम मित्रों से सम्पर्क में रहते हैं.’

उदाहरण के लिए फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोग अपनी स्थिति अपडेट को अपने मि़त्रों के छोट समूह तक ही सीमित रखना चाहते हैं ताकि उनके सहकर्मी उनके अकाउंट पर लगी पार्टी फोटो न देख सकें या उनके अभिभावक उस पर की गई इश्कबाजी वाली टिप्पणियां न देखें.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने कोई सोशल नेटवर्किंग साइट शुरु की हो. गूगल ने पिछले साल फरवरी में बज नाम से एक सोशल नेटवर्किंग साइट की शुरुआत की थी. 2004 में गूगल ने ओरकुट लांच किया था जो काफ़ी लोकप्रिय हुआ लेकिन बाद में फेसबुक से उसे कड़ी चुनौती मिली.

Live TV

Advertisement
Advertisement