यूपी में खुद सरकार की तरफ से ऐसी कोशिशें की जा रही हैं, जिससे लगता है कि यूपी में वाकई गुंडाराज लौट आया है. अब खुद सरकार की तरफ आरोपियों पर चल रहे केस वापस लेने की तैयारी की जा रही है.
पहले तो अखिलेश सरकार ने कई आरोपियों को मंत्री बनाया और अब उनके केस वापस लेने की तैयारी में है. ताजा मिसाल हैं राज्य के होम गार्ड मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, जिनके ऊपर लगे आपराधिक मुकदमे को हटाने के लिए यूपी सरकार ने उनके गृह जिले देवरिया के डीएम को चिट्ठी लिखी है.
राज्य के कानून और न्याय विभाग ने त्रिपाठी पर लगे आरोपों को हटाने की प्रक्रिया के बारे में डीएम से सलाह मांगी है. त्रिपाठी पर जो क्रिमिनल केस है, उसके तहत उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है. खबर है कि सरकार समाजवादी पार्टी के कम से कम 14 नेताओं पर से संगीन आपराधिक मामले हटाने की तैयारी कर रही है. इन नेताओं ने इसके लिए मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी.