अफगानिस्तान में रविवार को हिंसक घटनाओं में एक जिले के गवर्नर की हत्या कर दी गई और 17 तालिबान आतंकवादी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए. काबुल से करीब 30 किलोमीटर दूर चक जिले के गवर्नर मोहम्मद इस्माइल वाफा अपने कार्यालय जा रहे थे तभी आतंकवादियों ने उनके वाहन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.
अफगान पुलिस, सेना और नाटो की कार्रवाई में विभिन्न सूबों में की गई कार्रवाइयों में पिछले 24 घंटों में 17 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. गृहमंत्रालय के अनुसार रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड, मशीनगन और पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. 18 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है.