अन्ना हज़ारे टीम के सदस्यों को ‘राष्ट्र-विरोधी’ कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा ने कहा है कि सरकार के गलत कार्यों की आलोचना करने वालों पर ऐसे आक्षेप लगाना लोकतंत्र के खिलाफ आचरण है.
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं समझता हूं कि किसी को राष्ट्र-विरोधी कहना सर्वथा अनुचित है. देश के लोगों के बीच मत विभाजन हो सकते हैं, लेकिन सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने वालों को राष्ट्र-विरोधी कहना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है.’
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी द्वारा टीम अन्ना के सदस्यों को कथित रूप से राष्ट्र-विरोधी कहे जाने पर भाजपा अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की.
नारायणसामी ने चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत में कथित रूप से कहा था कि अन्ना सीधे व्यक्ति हैं, लेकिन वे राष्ट्रविरोधी और विदेशी शक्तियों के समर्थकों से घिरे हुए हैं.