भारत सरकार ने फेसबुक, गूगल एवं कुछ अन्य वेबसाइटों की सामग्रियों पर आपत्ति जताई है और उनसे कहा है कि ऐसे उपाय किये जाएं कि ऐसी सामग्रियां इन पर नहीं आ सकें.
उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि बहरहाल ऐसी वेबसाइटों पर रोक लगाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि साथ ही ‘उन्हें भारत में समुदाय के स्तर पर संवेदनशील होना चाहिए और समस्या का समाधान ढूंढ़ना उनकी जिम्मेदारी है.’
सूत्रों ने इन सामग्रियों को उकसावे वाला और विभिन्न समुदायों के प्रति संवेदनहीन बताया. कुछ सामग्री को शर्मनाक और अश्लील बताया. हाल के हफ्ते में इन वेबसाइट के प्रतिनिधियों ने सरकार के साथ विचार विमर्श किया लेकिन उन्होंने मामले में कुछ भी करने में असमर्थता जाहिर की.