केंद्र सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के खिलाफ सभी अतिरिक्त मामले वापस लेकर पुर्तगाली अधिकारियों को इससे अवगत करा सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय की एक बैठक में इस बाबत सिद्धांत तौर पर फैसला लिया गया. इस बैठक में सीबीआई, कानून मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने भी शिरकत की थी. सूत्रों ने बताया कि इस बाबत किसी तरह का निर्णय लेने और जहां-जहां सलेम के खिलाफ मामले दर्ज हैं, वहां की पुलिस से संपर्क करने के लिए गृह मंत्रालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है. बैठक में फैसला किया गया कि भारतीय उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले से पुर्तगाली अदालतों को अवगत कराया जाएगा. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाया था कि पुर्तगाली अदालत के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए. न्यायालय ने सलेम के खिलाफ चल रहे दो मामलों की टाडा कार्यवाही पर भी रोक लगाने का आदेश दिया था.