scorecardresearch
 

2012-13 का आम बजट 16 मार्च को होगा पेश

देश की अर्थव्यवस्था को दशा-दिशा देने वाला आम बजट व रेल बजट को पेश करने की तारीखें तय हो गई हैं.

Advertisement
X
भारत की संसद
भारत की संसद

देश की अर्थव्यवस्था को दशा-दिशा देने वाला आम बजट व रेल बजट को पेश करने की तारीखें तय हो गई हैं.

Advertisement

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी वित्त वर्ष 2012-13 का आम बजट 16 मार्च को लोकसभा में पेश करेंगे. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के 12 मार्च को संसद के दोनों सदनों को संबोधन के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. रेल बजट 14 मार्च को पेश होगा और 15 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हम राष्ट्रपति से यह सिफारिश करने जा रहे हैं कि बजट सत्र 12 मार्च को बुलाया जाए और यह 30 मार्च तक चले. राष्ट्रपति का संबोधन 12 मार्च को होगा, रेल बजट 14 मार्च को और केंद्रीय बजट 16 मार्च को पेश होगा.

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद बंसल ने संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 24 अप्रैल से 22 मई तक होगा.

Advertisement

बजट सत्र की शुरुआत आमतौर पर फरवरी के तीसरे सप्ताह से होती है. लेकिन इस साल उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बजट देर से पेश किया जाएगा. आदर्श आचार संहिता 9 मार्च तक लागू रहेगी.

Advertisement
Advertisement