scorecardresearch
 

रक्षा मंत्रालय ने एजी शाखा से जनरल सिंह की जन्मतिथि सही करने को कहा

सेनाध्यक्ष वी के सिंह की तिथि के मामले पर उच्चतम न्यायालय की सुनवाई से पहले रक्षा मंत्रालय ने सेना की संबद्ध शाखा (एड्ज्यूटेंट जनरल्स) से कहा है कि वह सिंह का जन्म वर्ष 1950 दर्शाये.

Advertisement
X
वी के सिंह
वी के सिंह

Advertisement

सेनाध्यक्ष वी के सिंह की तिथि के मामले पर उच्चतम न्यायालय की सुनवाई से पहले रक्षा मंत्रालय ने सेना की संबद्ध शाखा (एड्ज्यूटेंट जनरल्स) से कहा है कि वह सिंह का जन्म वर्ष 1950 दर्शाये.

एजी की शाखा को इस आशय का पत्र पिछले हफ्ते भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि जनरल सिंह की जन्मतिथि दस मई 1950 दर्शायी जाए.

सेना का रिकार्ड रखने वाली शाखा ने सिंह की जन्मतिथि 10 मई 1951 दर्शायी है जबकि सैन्य सचिव की शाखा के रिकार्ड में यह 10 मई 1950 दर्ज है.

यह कदम दोनों तिथियों को समान दर्शाने तथा सिंह के प्रति सरकार के कड़े रूख को दर्शाता है जो मामले को शीर्ष न्यायालय में ले गये हैं. मामले की सुनवाई 3 फरवरी को होनी है.

सेनाध्यक्ष के दावे को ठुकराते हुए रक्षा मंत्रालय ने 21 जुलाई के अपने पहले आदेश में एजी की शाखा से कहा था कि वह जनरल सिंह का जन्मवर्ष 1950 दर्ज करे.

Advertisement
Advertisement