अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने गुलबर्ग सोसाइटी दंगा केस से संबंधित SIT रिपोर्ट की कॉपी याचिकाकर्ता जाकिया जाफरी और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को सौंप दी है.
इससे पहले मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एम. एस. भट्ट ने 27 मार्च को जाकिया के अनुरोध पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल को 2002 के गुजरात दंगों के मामले में जाकिया जाफरी की ओर से दाखिल शिकायत में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तथा 57 अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला था.
अदालत ने दिवंगत कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी की विधवा जाकिया को सभी संबंधित दस्तावेजों और रिपोर्ट की प्रतियां सौंप दी हैं. सांसद जाफरी की गुलबर्ग सोसायटी दंगे के दौरान मौत हो गयी थी.