scorecardresearch
 

पाकिस्तान: गोलीबारी में 4 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शनिवार को बंदूकधारियों की ओर से पुलिस के एक वाहन पर की गई गोलीबारी में कम से कम चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

Advertisement

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शनिवार को बंदूकधारियों की ओर से पुलिस के एक वाहन पर की गई गोलीबारी में कम से कम चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

यह घटना सुबह करीब 9.30 बजे हुई. मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने क्वेटा शहर के सरियाब इलाके में पुलिस के वाहन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

घटना के समय पुलिस वाहन इलाके में गश्त लगा रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए. अब तक किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पिछले सप्ताह शहर में विस्फोट और गोलीबारी की घटनाओं में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement