गुवाहाटी में एक नाबालिग लड़की के साथ बदसलूकी के मामले में टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई ने बेहद खौफनाक दावा किया है.
अखिल गोगोई ने कहा है कि पूरा मामला पहले से ही प्लान किया गया था. अखिल गोगोई ने आरोप लगाया है कि एक स्थानीय न्यूज चैनल के रिपोर्टर के उकसाने पर ही भीड़ ने वहशियाना हरकत की. वह चैनल राज्य के एक मंत्री का है.
अखिल गोगई का दावा है कि स्थानीय रिपोर्टर ने एक चैनल के फायदे के लिए वीडियो बनाया.
दूसरी ओर, उस न्यूज चैनल ने अखिल गोगोई के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि रिपोर्टर ने भीड़ को नहीं उकसाया. चैनल ने गोगई के आरोप को बेबुनियाद बताया है.
न्यूज चैनल ने कहा है कि मौके पर उसका रिपोर्टर मौजूद था, लेकिन गोगोई का आरोप गलत है और यह चैनल को बदनाम करने की साजिश है.