scorecardresearch
 

गुवाहाटी: छेड़छाड़ मामले में 5 और गिरफ्तार

गुवाहटी में 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में 5 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन मुख्य आरोपी कलिता अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. सभी आरोपियों को मेघालय की राजधानी शिलांग से पकड़ा गया है.

Advertisement
X

गुवाहटी में 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में 5 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन मुख्य आरोपी कलिता अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. सभी आरोपियों को मेघालय की राजधानी शिलांग से पकड़ा गया है. इसके साथ ही मामले में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

इस बीच खबर ये भी है कि स्थानीय पुलिस के खिलाफ लोग बेहद नाराज हैं. लड़की से छेड़छाड़ और उसके बाद पुलिस का उदासीन रवैया, लोगों ने एसएसपी के खिलाफ जबरदस्त हंगामा किया. एसएसपी अपूर्वा जीवन बरुआ के गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए फौरन उनका ट्रांसफर भी कर दिया गया. एसएसपी ने कहा था कि पुलिस एटीएम नहीं है जो तुरंत कार्रवाई हो जाए. विवादास्‍पद बयान के बाद एसएसपी का ट्रांस्‍फर करके डिब्रुगढ़ भेज दिया है.

इस मामले की जांच दल से अलका लांबा को बाहर कर दिया गया है. अलका ने पीड़ित लड़की का नाम सार्वजनिक कर दिया था जिसकी गाज उन पर गिरी है.

Advertisement
Advertisement