scorecardresearch
 

गुवाहाटी छेड़छाड़ मामला: दो और आरोपी गिरफ्तार

गुवाहाटी में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सरेआम छेड़छाड़ और उत्पीड़न की घटना में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में एक पुलिस अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X

गुवाहाटी में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सरेआम छेड़छाड़ और उत्पीड़न की घटना में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में एक पुलिस अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

गुवाहाटी शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपूर्व जैबन बरुआ ने कहा, 'सोमवार को हुई इस घटना में अब तक कुल छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है.' शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए असम और आसपास के राज्यों में दबिश दी जा रही है.

एसएसपी बरुआ ने कहा कि दिगांता बासुमतारी और नवज्योति नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. दिसपुर थाने के पुलिस उप निरीक्षक सुभान बरुआ को निलंबित कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि इस मामले का मुख्य अभियुक्त अमरज्योति कलीता अब भी फरार है. असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने शनिवार को पुलिस को 48 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.

समाजिक कार्यकर्ता और टीम अन्‍ना के सदस्‍य अखिल गोगोई ने स्‍थानीय पत्रकारों पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया था. अखिल ने आरोप लगाया कि पत्रकारों ने ही आरोपियों को उकसाया था. उन्‍होंने अपने आरोप के समर्थन में ऑडियो टेप भी जारी किया.

Advertisement
Advertisement