भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग की कि वह बयान दें कि गुवाहाटी में एक किशोरी के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले पर असम की कांग्रेस सरकार ने क्या कदम उठाए.
बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी और केंद्र में सत्तारूढ़ संगठन की प्रमुख स्वयं एक महिला हैं, इसलिए बीजेपी मांग करती है कि वह स्पष्ट करें कि क्या वह इस तरह का प्रशासन चाहती हैं? क्या वह चाहती हैं कि कांग्रेस सरकार इस तरह की संवेदनहीनता के साथ काम करे?'
बीजेपी की ओर से यह टिप्पणी कांग्रेस नेता अलका लांबा को राष्ट्रीय महिला आयोग की तथ्य-अन्वेषण समिति से हटाए जाने के एक दिन बाद आई है. आयोग ने अलका को छेड़छाड़ की घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए गुवाहाटी भेजा था. उनके खिलाफ कार्रवाई तब की गई जब उन्होंने वहां एक प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित लड़की का नाम सार्वजनिक कर दिया, जबकि सर्वोच्च न्यायालय ऐसे मामलों में पीड़िता के नाम का खुलासा करने पर प्रतिबंध लगा चुका है.
निर्मला ने कहा, 'बीजेपी ऐसी घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से संज्ञान में लेती है और मांग करती है कि मुख्यमंत्री तरुण गोगोई माफी मांगें और सोनिया गांधी बयान देकर स्पष्ट करें कि क्या वह चाहती हैं कि उनकी पार्टी की राज्य सरकारें महिलाओं से संबंधित मामलों पर इस तरीके का रुख अपनाएं.'
उल्लेखनीय है कि नौ जुलाई को गुवाहाटी शहर में बार से निकली एक किशोरी को सरेआम प्रताड़ित किया गया. इस घटना के सिलसिले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी अमरज्योति कलिता की तलाश की जा रही है.