scorecardresearch
 

गुवाहाटी छेड़छाड़ मामले का मुख्य अभियुक्त वाराणसी में गिरफ्तार

गुवाहाटी में एक पब के बाहर एक लड़की से सामूहिक छेड़छाड़ के सनसनीखेज मामले के मुख्य अभियुक्त अमरज्योति कालिता को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गिरफ्तार कर लिया गया. वह पिछले एक पखवाड़े से गिरफ्तारी से बच रहा था.

Advertisement
X

Advertisement

गुवाहाटी में एक पब के बाहर एक लड़की से सामूहिक छेड़छाड़ के सनसनीखेज मामले के मुख्य अभियुक्त अमरज्योति कालिता को आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गिरफ्तार कर लिया गया. वह पिछले एक पखवाड़े से गिरफ्तारी से बच रहा था.

पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) बद्री प्रसाद सिंह ने बताया कि गुवाहाटी में पब के बाहर लड़की से छेड़छाड़ के मुख्य अभियुक्त कालिता को वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया.

नौ जुलाई की घटना के सिलसिले में कुल 17 आरोपियों की पहचान की गयी थी. आज कालिता की गिरफ्तारी के बाद 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि गुवाहाटी के पुलिस अधीक्षक ने कालिता के वाराणसी में मौजूद होने की सूचना दी थी जिसके आधार पर उसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

सिंह ने बताया कि कालिता की पहचान की पड़ताल की गयी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वाकई सही आरोपी की ही गिरफ्तारी हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

असम के पुलिस महानिदेशक जयंत नारायण चौधरी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘मुख्य आरोपी कालिता को वाराणसी में हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है.’ फिलहाल वाराणसी छावनी थाने में राज्य पुलिस का विशेष दल उससे पूछताछ कर रहा है.

14 गिरफ्तार आरोपियों में से सात न्यायिक हिरासत में हैं वहीं घटना की फिल्म बनाने वाले स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार गौरव ज्योति नियोग को पुलिस रिमांड में भेजा गया है. पूर्व सरकारी कर्मचारी कालिता घटना के समय से फरार था.

Advertisement
Advertisement