असम की राजधानी गुवाहाटी में एक लड़की से सरेआम छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ने के आरोप में एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है और इसमें शामिल 12 अन्य लोगों की पहचान कर ली गयी है. अभी तक इस मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एक लड़की के साथ सरेआम हुई बदसलूकी की इस वारदात से पूरा देश शर्मसार हो गया. वारदात का वीडियो फुटेज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. तस्वीरों में साफ़ नज़र आ रहा है कि किस तरह दर्जन भर लोग लड़की को घेरकर बद्तमीज़ी कर रहे हैं. इस घटना में पीड़ित लड़की को बाल पकड़ कर घसीटा गया और उसके कपड़े फाड़ डाले गए.
गौरतलब है कि सोमवार रात को गुवाहाटी-शिलांग मार्ग पर एक बार के सामने बदमाशों ने इस लड़की के साथ यह बेहूदा हरकत की. इससे जुड़ा वीडियो यूट्यूब पर डाले जाने के बाद देश भर में इस मामले पर काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई. असम के पुलिस महानिदेशक जयंत नारायण चौधरी ने बताया, ‘इस मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और 12 अन्य लोगों की पहचान की गयी है.’
उन्होंने कहा, ‘मीडिया के शीघ्र कवरेज के कारण ही हमें इस मामले का वीडियो मिल पाया और हमने उनमें से 12 लोगों की पहचान कर ली. हम दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.’ जयंत ने मामले के बारे में विस्तार से बताया कि संभावित तौर पर एक-दूसरे को जानने वाली चार लड़कियां और दो लड़के सोमवार की रात बार में गए और वहां हुए विवाद के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया.
उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठा कर स्थानीय लोगों ने उनमें से एक लड़की को खींच लिया और उसके साथ छेड़खानी एवं उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और लड़की को बचा लिया.
गुवाहाटी में लड़कियों की सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर पुलिस महानिदेशक जयंत ने कहा, ‘इस घटना से यह साबित नहीं होता कि शहर में दरिंदे घात लगाए बैठे हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि यह मामला एक अपवाद है, जहां स्थानीय लोग मौके का फायदा उठा कर अपराध में शामिल हुए.
इस मामले में पहले गिरफ्तार हुए लोगों के नाम हैं: अमरज्योती कालिता (असम के एक धारावाहिक में काम कर चुका है), धनंजय बासफोर और बुलबुल दास. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और यह भी कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन से सभी बार, क्लबों, डिस्को और होटलों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.