शिवसेना को नीचा दिखाने की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की बजाहिर कोशिश को उस वक्त एक झटका लगा जब बंबई उच्च न्यायालय ने राज ठाकरे नीत एमएनएस को शिवाजी पार्क में जनसभा आयोजित करने की इजाजत देने से मना कर दिया.
एमएनएस ने दादर क्षेत्र के अपने अध्यक्ष संदीप देशपांडे के माध्यम से उच्च न्यायालय से 13 फरवरी को शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाली अपनी रैली में लाउड स्पीकर उपयोग करने की इजाजत मांगी थी. एमएनएस ने यह कदम तब उठाया था जब बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उसे अदालत के एक पुराने आदेश के आधार पर इजाजत देने से इनकार कर दिया, जिसमें शिवाजी पार्क को एक शांति क्षेत्र घोषित किया गया है.
किसी शांति क्षेत्र में लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध होता है. मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह और न्यायमूर्ति आर. वी. मोरे की खंडपीठ ने कहा, ‘अगर एक मामले में इजाजत दी गई तो अगर दूसरी राजनीतिक पार्टी अदालत का रुख करती है. ऐसे में हम उसे इजाजत से वंचित करने की स्थिति में नहीं होंगे.’