अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिये भारत की 18 सदस्यीय महिला हाकी टीम की घोषणा कर दी गई जिसकी कप्तान असुंथा लाकड़ा होगी.
किरणदीप कौर को उपकप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम 18 से 26 फरवरी तक होने वाले क्वालीफायर में कनाडा, इटली, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका और उक्रेन से भिड़ेगी.
भारतीय टीम का चयन अजरबैजान के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया. हॉकी इंडिया की चयन समिति में कर्नल बलबीर सिंह, बी पी गोविंदा, सैयद अली, रेखा भिंडे, सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह और दिलीप टिर्की शामिल थे.
टीम कुछ इस प्रकार हैः
गोलकीपरः योगिता बाली, सविता
डिफेंडर: जसप्रीत कौर, जायदीप कौर, सुभद्रा प्रधान
मिडफील्डर: पी सुशीला चानू, असुंथा लाकड़ा (कप्तान), किरणदीप कौर (उप्कप्तान), दीपिका, रितु रानी, मुक्ता बारला
फॉरवर्ड: पूनम रानी, वंदना कटारिया, रानी रामपाल, सौंदर्या येंडाला, अनुराधा देवी, रोसलिन डंग डंग, जसजीत कौर हांडा
स्टैंडबाय: रजनी ई (गोलकीपर), पिंकी देवी (डिफेंडर), एम एन पोनम्मा (मिडफील्डर), दीप ग्रेस इक्का (मिडफील्डर), अनुपा बारला (फॉरवर्ड), लिली चानू (फॉरवर्ड) भारत को पहला मैच 18 फरवरी को उक्रेन से खेलना है.