आखिरकार नाराज ममता बनर्जी को मनाने की कोशिशों में जुट गई है यूपीए सरकार. उपराष्ट्रपति के लिए हामिद अंसारी के नाम पर भी ममता ने अड़ंगा डाला तो खुद पीएम ममता के मुनहार में जुट गए. ममता को खुद पीएम ने फोन किया.
पीएम ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी से फोन पर बात की और ममता को मनाने में कामयाब भी हो गए. ममता बनर्जी, 14 जुलाई को होने वाली यूपीए की बैठक में अपना प्रतिनिधि भेजने के लिए राज़ी हो गई हैं. इस बैठक में यूपीए उप राष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार पर फ़ैसला करेगा.
तृणमूल से राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने पीएम और ममता के बीच हुई बातचीत की तसदीक की. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी से फोन पर बात की है. ममता बनर्जी ने रेलमंत्री मुकुल राय को कहा है कि वे 14 जुलाई की बैठक में शामिल हों.'
राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करने को लेकर ममता अपना विद्रोही रुख़ पहले ही दिखा चुकी हैं. इस बार भी जैसे ही हामिद अंसारी का नाम चर्चा में आया तो ममता दीदी ने खट से अपना ऐतराज़ सामने रख दिया. ममता ने महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी और सुभाषचंद्र बोस की वंशज कृष्णा बोस का नाम आगे कर दिया.
ममता बनर्जी ने यूपीए की बैठक में अपना प्रतिनिधि भेजने की हामी तो भर दी है लेकिन हामिद अंसारी के नाम पर उनका रुख़ क्या होगा ये अब भी तय नहीं है. इतना ज़रूर है कि लंबे अरसे बाद ऐसा होने जा रहा है जब यूपीए की बैठक में ममता की पार्टी शिरकत करेगी.