आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को भारतीय टीम के अपने साथी युवराज सिंह से उनके घर पर मुलाकात की. युवराज अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद इसी हफ्ते स्वदेश लौटे हैं.
हरभजन ने ट्विटर पर लिखा कि आज बाशा (युवराज) से मिला. उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और वह जल्द ही वापसी करेगा. इस आफ स्पिनर ने ट्विटर पर अपनी और युवराज की तस्वीर भी डाली.
युवराज फेफड़ों के बीच में कैंसर के उपचार के लिए अमेरिका में कीमोथेरेपी के तीन चरण पूरे करने के बाद इसी हफ्ते सोमवार को स्वदेश लौटे थे. पिछले कुछ दिनों में इंग्लैंड और दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज केविन पीटरसन, बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और आईसीसी प्रमुख शरद पवार युवराज से मुलाकात कर चुके हैं.