फिल्म ‘हैरी पॉटर’ के जरिए भारी सफलता अर्जित करने वाले अभिनेता डेनियल रैडक्लिफ को फिर से ऐसी सफलता हासिल करना असंभव सा लगता है.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, इस साल ‘हैरी पॉटर’ श्रृंखला की अंतिम फिल्म रिलीज होने के साथ ही रैडक्लिफ की जादुई भूमिका का भी अंत हो गया है. हालांकि वह एक अभिनेता के तौर पर काम करते रहना चाहते हैं.
अभिनेता ने बताया कि जितना संभव हो सकेगा मैं अपना काम जारी रखूंगा. रैडक्लिफ इन दिनों न्यूयार्क में रहते हैं और संगीतमय फिल्म ‘हाउ टू सक्सीड इन बिजनेस विदाउट रियली ट्राइंग’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं.