बदरपुर से बल्लभगढ़ के वाईएमसीए चौक तक 13.87 किलोमीटर लम्बी मेट्रो रेल के लिए फरीदाबाद में दिल्ली मेट्रो रेल निगम और हरियाणा सरकार के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.
हरियाणा सरकार के वित्त आयुक्त एवं प्रधान सचिव एसएस ढिल्लो और दिल्ली मेट्रो रेल निगम के निदेशक कुमार केशव ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस मौके पर मेट्रो रेल निगम के चेयरमेन सुधीर कृष्णा, मेट्रो के प्रबंध निदेशक मग्गू सिंह भी उपस्थित थे. फरीदाबाद के विकास में चार चांद लगाने के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. आज सेक्टर 15 के जिमखाना क्लब में दिल्ली मेट्रो रेल निगम और हरियाणा सरकार के बीच में बदरपुर से फरीदाबाद के वाईएमसीए चौक तक 13.87 किलोमीटर लम्बी मेट्रो रेल के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि यह मेट्रो फरीदाबाद के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
हुड्डा ने बताया कि इस परियोजना पर आने वाले व्यय में से करीब 1472 करोड़ रूपये हरियाणा सरकार वहन करेगी.
बदरपुर से फरीदाबाद के वाईएमसीए चौक तक 13.87 किलोमीटर लम्बी मेट्रो रेल पर 2494 करोड़ रूपये की लागत का अनुमान लगाया गया है. इस रूट पर नौ रेलवे स्टेशन बनाये जायेंगे. मेट्रो के आ जाने से फरीदाबाद जिले में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे.