श्रीनगर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है, यहां झील जमने लगी है, मौसम विभाग का दावा है, कि आने वाले दो तीन दिनों में यहां बर्फ भी पड़ सकती है.
अमूमन मौसम का जो मिज़ाज दिसंबर के तीसरे हफ्ते में रहता था वही मिज़ाज अभी से नजर आने लगा है. श्रीनगर की झीलों का पानी अभी से जमने लगा है, सुबह सुबह पानी में बर्फ के टुकड़े तैरते नजर आ रहे हैं.
नवंबर के आखिरी हफ्ते से ही पारा शून्य से नीचे गोते खा रहा है. इनदिनो तापमान माइनस दो डिग्री तक लुढ़क चुका है. ठंड लोगों के लिए मुश्किल बनती जा रही है. सबसे ज्यादा परेशानी तो स्कूली बच्चों को हो रही है.
जम्मू कश्मीर में आने वाले दिन भी राहत नहीं देने वाले. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसी हफ्ते श्रीनगर में जबरदस्त बर्फबारी भी हो सकती है. फिर इसका असर देश के दूसरे इलाकों में भी दिखेगा.