सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि जनलोकपाल नहीं आया तो आंदोलन जारी रहेगा. अन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है. आजतक के साथ एक खास बातचीत में अन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार ही सब कुछ है. अन्ना ने कहा कि राहुल गांधी में गुस्से का दोष है.
एक सवाल का जवाब देते हुए अन्ना ने कहा कि यूपी की जनता को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से काफी उम्मीदें हैं. अन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार जनलोकपाल बिल से डरी हुई है क्योंकि वह जानती है कि अगर यह बिल आ गया तो केंद्र में बैठे आधे से अधिक मंत्री जेल में होंगे. अन्ना ने कहा कि हमारे आंदोलन को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने एक सोची समझी साजिश रची. अन्ना ने कहा कि मैं समाज के खिलाफ कुछ भी सहन नहीं कर सकता हूं.
एक अन्य सवाल के जवाब में अन्ना के कहा कि मैं अब 75 साल का जवान हूं. अन्ना ने कहा कि मैं मंदिर में सोता हूं, मेरे पास एक बिस्तर और खाने के लिए एक प्लेट के अलावा कुछ भी नहीं है. टीम अन्ना पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए अन्ना ने कहा कि मेरे सभी साथी बिना किसी स्वार्थ के देश सेवा में लगे हुए हैं. इसके अलावा अन्ना ने कहा कि मेरी टीम को तोड़ने की भी साजिश रची गई.