scorecardresearch
 

शोएब की गेंद पर सचिन का पांव कांपता था: अफरीदी

सचिन तेंदुलकर पर दबाव बनाने के लिए अब पाकिस्तान ने एक और नई चाल चली है. शोएब अख्तर के बाद अब शाहिद आफरीदी ने भी सचिन को डरपोक बता दिया है.

Advertisement
X

सचिन तेंदुलकर पर दबाव बनाने के लिए अब पाकिस्तान ने एक और नई चाल चली है. शोएब अख्तर के बाद अब शाहिद आफरीदी ने भी सचिन को डरपोक बता दिया है.

Advertisement

शाहिद आफरीदी के मुताबिक उन्होंने खुद सचिन को शोएब की गेंदों के सामने कांपते हुए देखा है, इससे पहले शोएब अख्तर ने भी अपनी किताब 'कॉन्ट्रोवर्शियली योर्स' में लिखा था कि सचिन उनकी गेंदों से डरा करते थे.

हालांकि आफरीदी ने खुद पर लगाए शोएब अख्तर के इल्ज़ामों को खारिज कर दिया है लेकिन सचिन पर उन्होंने भी निशाना साध दिया है.

Advertisement
Advertisement