सचिन तेंदुलकर पर दबाव बनाने के लिए अब पाकिस्तान ने एक और नई चाल चली है. शोएब अख्तर के बाद अब शाहिद आफरीदी ने भी सचिन को डरपोक बता दिया है.
शाहिद आफरीदी के मुताबिक उन्होंने खुद सचिन को शोएब की गेंदों के सामने कांपते हुए देखा है, इससे पहले शोएब अख्तर ने भी अपनी किताब 'कॉन्ट्रोवर्शियली योर्स' में लिखा था कि सचिन उनकी गेंदों से डरा करते थे.
हालांकि आफरीदी ने खुद पर लगाए शोएब अख्तर के इल्ज़ामों को खारिज कर दिया है लेकिन सचिन पर उन्होंने भी निशाना साध दिया है.