यदि आप फुटबॉल खिलाड़ी हैं और सिर से फुटबॉल मारने में आपको मजा आता है तो आपके लिये चेतावनी है. दरअसल, वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि लगातार सिर से फुटबाल को मारा जाये तो यह मस्तिष्काघात का खतरा भी बन सकता है.
न्यूयार्क के एल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज के शोधकर्ताओं ने चुंबकीय प्रतिध्वनी तकनीक से पता लगाया कि जो लोग सिर से अधिक बार फुटबॉल से हेडर मारते हैं उनके मस्तिष्क में ऐसी असमान्यताऐं देखी गई जो ब्रेन ट्यूमर के रोगियों में दिखती हैं.
शोधकर्ताओं के दल के प्रमुख डॉ. माइकल लिप्टन का कहना है कि लगातार कई बार सिर से फुटबॉल को मारने से इसकी कोशिकायें नष्ट हो सकती हैं.
प्रतिध्वनी तकनीक से शोधकर्ताओं ने 30 साल से अधिक उम्र वाले 32 फुटबॉल खिलाड़ियों पर अध्ययन किया और पाया कि अधिक बार हेडर मारने वाले खिलाड़ियों के मस्तिष्क में खामी आईं. मस्तिष्क के फ्रंटल लोब और व्हाइट मैटर को इससे आघात पहुंचता है.लिप्टन का कहना है कि दुनिया भर में बच्चे फुटबॉल के बहुत प्रशंसक हैं इसलिये यह शोध मायने रखता है.