भारी बारिश की वजह से सोमवार को मुंबई मध्य और हार्बर लाइन पर रेल सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो गई.
भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जगह-जगह पर पटरी पर पानी इकट्ठा हो जाने से रेल यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है. रोजाना अपने काम पर निकलने वाले और दफ्तर जानेवाले लोगों को इस कारण काफी दिक्कत महसूस हो रही है.
पानी इकट्ठा हो जाने की सूचनायें इस महानगर के कई इलाकों से मिली है. सायन और कुर्ला इलाका बहुत अधिक प्रभावित है. इस कारण ठाणे और छत्रपति शिवाजी टर्मिन्स (सीएसटी) के बीच मध्य लाइन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है.
हार्बर लाइन पर भी रेल सेवा बाधित हो गई है. पनवेल और सीएसटी स्टेशन के बीच पटरियां पानी में डूबी होने के कारण गाड़ियां चलनी पूरी तरह से बंद हो गई है. इस लाइन पर स्थित चूनाभट्टी, चेंबूर और मनखुर्द स्टेशनों के निकट रेल पटरी पर बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है.
हांलाकि पश्चिमी लाइन पर रेल गाड़ियां 15 से 20 मिनट विलंब से चल रही हैं. मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ए के सिंह ने उपरोक्त जानकारी दी.
भारी बारिश के कारण परेल, हिंदमाता, दादर, मिलान सबवे अंधेरी, संताक्रूज, कुर्ला, विखरोली, घाटकोपर और विले पार्ले इलाके में सड़क यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई है. बारिश का असर अभी तक विमान सेवाओं पर नहीं पड़ा है.