scorecardresearch
 

हेलीकॉप्‍टर खरीद में 350 करोड़ की दलाली का खुलासा

भारत के रक्षा खरीद सौदे एक के बाद एक विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. टाट्रा ट्रक सौदे का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि एक और रक्षा खरीद में दलाली की खबर सामने आई है.

Advertisement
X

भारत के रक्षा खरीद सौदे एक के बाद एक विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. टाट्रा ट्रक सौदे का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि एक और रक्षा खरीद में दलाली की खबर सामने आई है.

Advertisement

भारत ने हाल ही में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद पर मुहर लगाई है. अब आरोप लग रहे हैं कि इस खरीद में एक मोटी रकम दलाली के तौर पर दी गई है.

भारत ने करीब 3,500 करोड़ में इटली की कंपनी ऑगस्टा-वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदें हैं. जानकारी के मुताबिक कुल सौदे का 10 फीसदी, यानी 350 करोड़ दलाली के तौर पर दिया गया है.

इटली के कई अखबारों में छपी खबर के मुताबिक दलाली का आरोप कंपनी के एक कन्सलटेंट गाइडो रोल्फ हच्के नाम के शख्स पर हैं, जिसके जरिए ये पूरी डील तय हुई.

पूरे घोटाले का भंडाफोड़ आगस्टा कंपनी के ही एक पूर्व कर्मचारी ने किया है, जिसके बाद इटली में इसकी जांच शुरू हुई और हच्के के स्विट्ज़लैंड स्थित घर-दफ्तर पर छापे मारे गए.

गौरतलब है कि डील के मुताबिक 12 हेलीकॉप्टर भारत को सौंपे जाने हैं, जिन्हे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य वीवीआईपी इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement
Advertisement