प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज एक दिन के असम दौरे पर आएंगे और इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. पीएम के आने से पहले गुरुवार की रात शिवसागर जिले में रेलवे ट्रैक पर हुआ जोरदार धमाका हुआ. शक है कि पीएम दौरे के विरोध में 12 घंटे असम बंद का आह्वान करने वाले उल्फा का वार्ता विरोधी गुट धमाके के पीछे हो सकता है.
असम का शिवसागर जिला. शिवसागर जिले में भोजा और लौंगपोटिया रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका. धमाके में रेल की पटरी के परखच्चे उड़ गए. शुक्र की बात रही कि इस धमाके में जान का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन राजधानी एक्सप्रेस, कामरुप एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जगह जगह रोकनी पड़ी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक दिन दौरे से पहले असम के शिवसागर जिले में रेलवे ट्रैक पर हुआ बड़ा धमाका और आशंका जाहिर की जा रही है कि धमाके के पीछे अलगाववादी संगठन उल्फा के वार्ता विरोधी गुट का हाथ हो सकता है.
अलगाववादी संगठन उल्फा के वार्ता विरोधी गुट पर शक की इसलिए घूम रही है क्योंकि इस गुट ने पीएम के असम दौरे पर विरोध जताने के लिए 12 घंटे के असम बंद का भी आह्वान किया है.
जाहिर है विरोध के इस एलान के बाद सुरक्षा एजेंसियों को तो चाक चौबंद रहना ही था. .पीएम के दौरे के लिए चप्पे चप्पे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम में कैंसर रोगियों के लिए 4 सुविधा केंद्रों के उद्घाटन और विधानसभा की प्लेटिनम जुबली समारोह के लिए आ रहे हैं.