अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ मुलाकात के बाद कहा कि हाफिज सईद को लेकर अमेरिका बहुत गंभीर है.
साथ ही हिलेरी ने साफ कहा कि हाफिज 26/11 हमले का मुख्य आरोपी है. हिलेरी ने कहा, 'हाफिज सईद मुंबई पर हुए आतंकी हमलों का मुख्य आरोपी है और उसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है.
उसको लेकर अमेरिका बहुत गंभीर है और इसीलिए उसके ऊपर इनाम की भी घोषणा की गई है.'
इसके अलावा ईरान से तेल आयात को लेकर एक बार फिर हिलेरी ने भारत पर दबाव बनाते हुए कहा, 'भारत ईरान से तेल आयात कम करे और हो सके तो ईरान से तेल आयात पर रोक भी लगा दे.' इसके अलावा हिलेरी ने कहा कि पाक में आतंकवाद को रोकना होगा.