scorecardresearch
 

हिलेरी क्लिंटन ने ममता बनर्जी की तारीफ की

कोलकाता की अपनी यात्रा को अहम करार देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि महिला होने के बावजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफलतापूर्वक राज्य में वाममोर्चा के 34 वर्षों के शासन को समाप्त किया.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

कोलकाता की अपनी यात्रा को अहम करार देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि महिला होने के बावजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफलतापूर्वक राज्य में वाममोर्चा के 34 वर्षों के शासन को समाप्त किया.

Advertisement

गौरतलब है कि हिलेरी सात मई से तीन दिनों की भारत यात्रा पर आई थीं और पहली बार किसी अमेरिकी विदेश मंत्री ने रायटर्स बिल्डिंग में मुख्यमंत्री के साथ बैठक की. टाइम पत्रिका में हिलेरी और ममता दोनों को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में रखा गया है.

न्यूयार्क वुमेन फाउंडेशन ब्रेकफास्ट में शताब्दी पुरस्कार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में हिलेरी ने कोलकाता की अपनी यात्रा को उल्लेखनीय करार दिया.

उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले सप्ताह भारत के पूर्वी क्षेत्र पश्चिम बंगाल गई थी जहां मुझे दो उल्लेखनीय अनुभव हुए. पहला, मैंने राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री से मुलाकात की जो एक महिला है और जिन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई और सफलतापूर्वक कम्यूनिस्ट पार्टी के लगभग 34 वर्ष से जारी शासन को समाप्त किया. वह अब राज्य के नौ करोड़ लोगों का प्रशासन देख रही हैं.’

Advertisement

हिलेरी ने कोलकाता में एक महिला समूह के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की जिसमें अधिकतर भारतीय थीं. इसमें कुछ अमेरिकी भी थीं. इनके साथ कुछ पुरुष भी थे, जो देह व्यापार के जाल में फंसी लड़कियों को बचाने से संबंधित संगठन चला रहे थे.’

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘मैंने कुछ लड़कियों और युवा महिलाओं से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी.’ उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर इसमें अंतिम प्रस्तुतकर्ता ने कहा कि बदलाव लाने में समय लगता है और प्यार बदलाव लाता है.

उन्होंने कहा, ‘इसलिए जब मैं युवा लड़कियों से मिली जिनकी संख्या 10 थी, जिन्हें चकलाघर से बचाया गया था और जिनके साथ उनकी मां भी थी...तब कराटे खिलाड़ी की पोशाक में उन्होंने मुझसे पूछा, ‘क्या आप मुझे कराटे करते हुए देखना चाहती है.’ मैंने उनसे कहा, ‘मैं वास्तव में ऐसा चाहती हूं.’

हिलेरी ने कहा, ‘और उसने (लड़की) ने कराटे के अलग-अलग आयामों का प्रदर्शन किया, लेकिन यह पूरी तरह कराटे नहीं था, क्योंकि वह सीधा खड़ी थी और मेरी आंखों में देख रही थी और उनके अंदर अपने बारे में गर्व की भावना थी.’

Advertisement
Advertisement