अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने विदेश विभाग के कर्मचारियों से कहा कि वे लोगों की निगाहों से दूर होने के लिए तैयार हैं.
समाचार पत्र 'पोलिटिको' ने हिलेरी के हवाले से बताया, 'मैं सोचती हूं कि 20 साल बाद अमेरिकी राजनीति में 20 साल तक उच्च स्थान पर रहते हुए एवं आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए यह विचार करना सम्भवत: अच्छा विचार होगा कि मैं कितना थक गई हूं?'
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने हिलेरी के हवाले से बताया कि वह इस बार की चुनाव प्रक्रिया पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी ने कहा कि उन्होंने इस बार रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के सम्भावित प्रत्याशियों की बहस को भी नहीं देखा.
हिलेरी पहले ही कह चुकी हैं कि यदि राष्ट्रपति बराक ओबामा दूसरे कार्यकाल के लिए पुनर्निवार्चित होते हैं, तो वह उसमें नहीं रहेंगी. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि वह महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से जुड़ी परियोजनाओं के लिए काम करेंगी.