scorecardresearch
 

हिलेरी ने किया विकास का वादा: ममता

सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की मुलाक़ात कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग में हुई. यह मुलाकात पश्चिम बंगाल में इस वक्त चर्चा का विषय है लेकिन इसके साथ ही एक और मामला इस समय चर्चा में है जिसे ममता बनर्जी ने हिलेरी के सामने उठाया.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

Advertisement

सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की मुलाक़ात कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग में हुई. यह मुलाकात पश्चिम बंगाल में इस वक्त चर्चा का विषय है लेकिन इसके साथ ही एक और मामला इस समय चर्चा में है जिसे ममता बनर्जी ने हिलेरी के सामने उठाया.

इस मुलाक़ात में दूसरे अहम मुद्दों के साथ ममता ने फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान का भी ज़िक्र किया. क़रीब घंटे भर चली इस मुलाक़ात के बाद ममता बनर्जी ने बताया कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई. ममता ने कहा कि अमेरिका पश्चिम बंगाल में निवेश करना चाहता है, ख़ास तौर पर आईटी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में.

ममता ने हिलेरी को ये भी बताया कि पश्चिम बंगाल में नक्सलवादी हिंसा पर किस तरह से क़ाबू पाया गया. तीस्ता जल बंटवारे पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई लेकिन ममता ने इसका ख़ुलासा नहीं किया. ममता बनर्जी ने कहा कि ये ऐतिहासिक मौक़ा है जब कोई कोई अमेरिकी विदेश मंत्री पश्चिम बंगाल आया. हिलेरी ने ममता को अमेरिका आने का न्यौता दिया जिसे ममता ने क़बूल किया. साथ ही उन्होंने हिलेरी क्लिंटन से दोबारा कोलकाता आने की गुज़ारिश की और कहा कि इस बार वे अमेरिकी राष्ट्रपति को भी साथ लेकर आएं.

Advertisement

इस मुलाक़ात के दौरान ही ममता बनर्जी ने शाहरुख़ ख़ान के बारे में भी चर्चा की. गौरतलब है कि अमेरिका में जांच के नाम पर शाहरुख़ ख़ान से दो बार बदसलूकी हो चुकी है. ममता ने हिलेरी से कहा कि शाहरुख़ ख़ान पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बैसडर है. वो सिर्फ़ अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि अच्छे  इंसान भी हैं. हिलेरी ने कहा कि वे ख़ुद भी शाहरुख़ के बारे में जानती हैं.

Advertisement
Advertisement